रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मेंहदावल, सन्त कबीर नगर में कौशल दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कौशल दीक्षान्त समारोह में संस्थान में संचालित विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें शैक्षिक सत्र 2021-23 एवं सत्र 2022-23 के कुल 12 टापर्स प्रशिक्षार्थियों को कौशल दीक्षान्त समारोह में सम्मानित किया गया। उक्त कौशल दीक्षान्त समारोह में उदय नारायण प्रधानाचार्य, ने अवगत कराया कि व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित एवं भविष्य में आगे बढने हेतु प्रोत्साहन के लिए समारोह का आयोजन किया गया तथा प्रतिभागित हुए समस्त प्रशिक्षार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कार्यदेशक प्रेमशांकर, संतोष कुमार शर्मा, संदीप गौड़, अजय प्रकाश यादव, अजय कुमार राना, अनिल कुमार, जितेन्द्र उपाध्याय, शिवशंकर चौधरी, प्रघटनाथ यादव आदि उपस्थित रहें।