योगी सरकार में हो रही बेटियां की रक्षा और सुरक्षा – मधु पाठक

 

अयोध्या l भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा के निर्देशानुसार आज जनपद -अयोध्या में भाजपा जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक ने देवकाली स्थित आर.आर गर्ल्स छात्रावास व राजीव गर्ल्स हॉस्टल में पहुंच कर बेटियों का कुशलक्षेम जाना व बेटियों को उनके हक-अधिकार तथा वूमन पावर सेफ्टी तथा वूमन पावर लाइन के बारे में विस्तृत चर्चा की साथ ही बताया कि योगी सरकार बेटियों की रक्षा व सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर व प्रतिबद्ध है,बेटियां,घर-परिवार की खुशियों और संस्कारों का केंद्र होती हैं,माता-पिता का अरमान और स्वाभिमान है,देश की एक-एक बेटी हमारे पूरे राष्ट्र के लिए अनमोल रत्न है,उन्हें सशक्त,शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने से ही एक नए भारत का निर्माण संभव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *