प्रतापगढ़। लायंस क्लब हर्ष की तरफ से शहर के मनोरथम स्कूल में मंगलवार को निःशुल्क दंन्त शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दंन्त रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव शंकर पांडेय ने सौ से अधिक बच्चों के दांतों का परीक्षण किया। जिसमे बच्चों को दांतो कि मजबूती, सुरक्षा और साफ सफाई को लेकर जानकारी दी। बच्चों को सुबह शाम अच्छे से ब्रश करने की सलाह दी। क्लब के अध्यक्ष कुँवर बहादुर सिंह ने बताया कि शुरुआती दौर में लापरवाही से बच्चों के दांतों में कीड़े लग जाते हैं। जिसकी वजह से दांत जल्दी खराब हो जाते हैं। यदि नियमित देख रेख किया जाये तो दांतों को बचाया जा सकता है। स्कूल के प्रबंधक ई0 भावेश सिंह ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। सबका स्वागत किया। इस मौके पर अरविन्द सिंह, चेयरपर्सन डॉ क्षितिज कुमार श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, उर्मिला सिंह, प्राची सिंह, ज़ैनब खान, शिवानी विश्वकर्मा, अंशिका श्रीवास्तव, श्रद्धा सिंह आदि मौजूद रहे। प्रिंसिपल प्रीति ने सभी का आभार जताया।