बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र की रहने वाली एक महिला के आरोप पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों पर छेड़खानी का केस दर्ज किया है। थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली शादी शुदा करीब 26 वर्षीया महिला ने एसीजेएम द्वितीय के न्यायालय में वाद दायर कर बताया कि 19 मार्च 23 की शाम लगभग साढ़े सात बजे मैं शौच के लिए गांव के पश्चिम दिशा खेत में जा रही थी। तभी पहले से ही घात लगाए गांव के तीन लोग सोहित उर्फ झिनकू, मोहित और लवकुश अचानक पीछे से आकर कपड़े को फाड़कर छेड़खानी करने लगे। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहे कि किसी से शिकायत करोगी तो जान से मार देंगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ छेड़खानी व धमकी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।