गाँधी और शास्त्री जी के आदर्शों को जीवन में उतारें – मातन हेलिया

 

संवाददाता अनुराग उपाध्याय।

प्रतापगढ़।
सत्य अहिंसा के पुजारी परम पूज्य महात्मा गाँधी और कर्मठता व ईमानदारी के प्रतिमूर्ति भारत के दूसरे प्रधानमन्त्री परम पूज्य लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्श जीवन के मूल्यों को हम सभी भारतीय लोग अपने जीवन में उतारें और देश, समाज के विकास की कड़ी बनें।
उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि समाज सेविका कवियित्री शिवानी अग्रवाल जी ( मातन हेलिया) ने के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ चौवनगढ़ में महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा। मातन हेलिया जी आगे कविता के माध्यम से अपनी बात को रख कर लोगों के दिलों को छू लिया। विद्यालय में बच्चों को गीत संगीत करने व प्रेयर करने के लिए एक साउंड मशीन देने को कहा।

सम्मानित अतिथि देल्हूपुर मंडल प्रभारी साधू दूबे जी ने कहा कि देश के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वछता अभियान को पूरा करने के लिए सभी लोग अपने घर व पास पड़ोस में स्वछता का कार्य एक घंटा अवश्य करें।
मंडल अध्यक्ष विजय कौसल ने कहा कि आज भारत का गौरव मोदी जी के नेतृत्व दुनिया में बढ़ा है। हम सभी को मोदी जी विश्वास करते हुए उनके नेतृत्व का समर्थन करें।

कार्यक्रम आयोजक विद्यालय प्रबंधक लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने गाँधी जी और शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की सुरुआत गाँधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लन सिंह परिहार और संचालन अध्यापक राम आसरे मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में सर्व श्री सुशील मिश्रा आईटीसेल, महामंत्री वीरेंद्र पटेल जी शक्ति केन्द्र संयोजक अंकित सरोज, हरदेव तिवारी, शिव प्रसाद पटेल, अवधेश गुप्ता, बूथ अध्यक्ष अमरनाथ पटेल, आदर्श मिश्रा, हरिओम मिश्रा, रामचंद्र पटेल, कुश सिंह, विनोद मिश्रा,तथा संभ्रांत सुशील सिंह गामा, नवाब सिंह, आजाद सिंह, अमृत लाल पपिहा, राधेश्याम दूबे,एपी सिंह, प्रवीण पटेल, श्रीमती सुमन सिंह, कुशुम सिंह आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *