रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर – जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जनपद में जल जीवन मिशन-हर घर जल के तहत कराये जा रहें कार्यो/संचालित प्रोजेक्ट की समीक्षा एवं कार्यदायी संस्थाओं/एजेन्सियों द्वारा किये जा रहें कार्यो में प्रगति एवं गुणवत्ता से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम से जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहें निर्माण कार्यो सहित निर्माण कार्यो में प्रगति सहित पेयजल परियोजनाओं को संचालित किये जाने में लगाये गये कार्यदायी संस्थाओं एंव एजेन्सियों द्वारा किये जा रहें कार्यो, प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि पेयजल परियोजना को संचालित किये जाने में यदि कही भूमि की उपलब्धत अथवा भूमि सम्बंधित विवाद की समस्या आ रही उसे सम्बंधित उप जिलाधिकारी के साथ मिल कर निस्तारित कराते हुए कार्यदायी संस्था द्वारा योजना पर कार्य प्रारम्भ किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां जमीन की उपलब्धता मानक के अनुसार नही उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए तथा पेयजल परियोजना से आच्छादित गॉवों में जहा पर भी सड़क तोड़ कर पाइप डाली गयी है उन सड़कों को कार्यदायी संस्था द्वारा तत्काल सही करा दिया जाए अन्यथा सम्बंधित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
अधिशाषी अभियन्ता जल निगम द्वारा बताया गया कि जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत फेज-2 एवं फेज-5 को सम्मिलित करते हुए चयनित फर्मो द्वारा कुल 1256 राजस्व ग्रामों को पेय जल से आच्छादित करने का चयन किय गया है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में जल जीवन मिशन के तहत परियोजनाओं को संचालित किये जाने के संबंध में लक्ष्य के सापेक्ष अत्यन्त धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मैन पावर बढा कर कार्य कराने एवं अन्य सभी कम्पोनेन्ट पर कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित विभाग एवं कार्यदायी संस्था निर्धारित गुणवत्ता एवं प्रगति के मानक के अनुसार कार्य करें। इसमें शिथिलता कदापि नही होनी चाहिए। एनजीओ द्वारा कराये गये कार्यो का बुकलेट प्रस्तुत किया जाए, जिससे कार्यो का सत्यापन कराया जा सकें। थर्ड पार्टी एजेन्सी के प्रत्येक अभियन्ता प्रतिदिन कार्य स्थल का भ्रमण कर गुणवत्ता एवं प्रगति कार्य को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने उक्त कार्यो के सापेक्ष प्रगति एवं गुणवक्ता की समीक्षा करते हुए अवशेष पेयजल परियोजनाओं/निर्माण कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों सहित कार्यदायी संस्थाओं को दिये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डी0सी एनआरएलएम जीशान रिजवी, पीडी संजय कुमार नायक, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम संजय कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी आर0के0 पाण्डेय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।