बस्ती। 24 सितंबर पैकोलिया थाना क्षेत्र के बैरिहवा तिराहे के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लिया।
जानकारी के अनुसार पैकोलिया थाना क्षेत्र के हर्रैया बभनान मार्ग पर बैरिहवा तिराहे के पास पुलिया पर सायं करीब साढ़े 4 एक बाइक में तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया। ठोकर इतनी तेज थी कि बाइक समेत उस पर सवार दो युवक सड़क पर गिर गए। गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। युवकों की पहचान रबिन्द्र कुमार उर्फ पप्पू पुत्र कनिकराम (27 ) निवासी पिटाउट थाना सोनहा, गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के नेतउरी गांव निवासी धीरज पुत्र बुधिराम के रूप मे हुई।
एसओ जनार्दन प्रसाद ने बताया कि एक मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान होने के बाद उसके परिजनो को घटना की जानकारी दी गई । मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह रविवार को अपनी ससुराल खोड़ारे थाना क्षेत्र के नेतउरी गांव आया था, वहां से वह धीरज पुत्र बुधिराम को बाइक पर बैठाकर कहीं जा रहा था ।