डेंगू मरीजों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

बस्ती, 22 सितम्बर। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ के नेतृत्व में जिला अस्पताल पहुंचा। यहां सीएमएस सुरेश चन्द्र कौशल से मिलकर डेंगू, चिकनगुनिया तथा मलेरिया से पीड़ित मरीजों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही सीएमएस एवं डा. अंकित चतुर्वेदी के साथ डेंगू वार्ड का भ्रमण किया। डा. चतुर्वेदी ने बताया यहां डेंगू से पीड़ित दो मरीज भर्ती हैं।

इनका प्लेटलेट्स तीन दिनों के इलाज से तेजी से सामान्य हो रहा है। एक मरीज गोरखपुर से रिफर होकर आया है, उसकी भी स्थिति ठीक है। डा. चतुर्वेदी ने कहा डेंगू की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर ही मरीज को इस वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। उनकी उचित देखभाल हो रही है। पूरा स्टाफ मुस्तैदी से लगा है। कोशिश हो रही है मरीजों को अन्यत्र रिफर न करना पड़े। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने मरीजों से उनका हाल जाना और अस्पताल से मिल रही सेवाओं की जानकारी ली। मरीजों से सेवाओं को संतोषजक बताया। इस अवसर पर पार्टी प्रवक्ता मो. रफीक खां, अलीम अख्तर, गुड्डू सोनकर, अशोक श्रीवास्तव, शौकत अली नन्हू, मुकेश कुमार शुक्ल, शेर मोहम्मद, डा. अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *