अनुराग लक्ष्य, 21 सितंबर ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
,, सुबह सुनहरी दिन सोना हो और चांदनी रातें, जिधर भी जाओ उन राहों पर खूब मिलें सौगातें। चंदा तारे जुगनू सारे सब हों तेरे दामन में, रिमझिम रिमझिम खुशियों की हों आंगन में बरसाते,,,
खुश रहो हर खुशी है तुम्हारे लिए, हज़ार हज़ार दुआओं के साथ यौम ए वेलादत की दिली मुबारकबाद। जी हां हम बात कर रहे हैं धरावी में पिछले 15 वर्षों से पत्रकारिता के छेत्र में नित नए आयाम स्थापित करने वाले मीडिया पब्लिसिटी के संपादक आशिक अली सैय्यद की, आज उनके जन्म दिन के शुभ अवसर पर अनुराग लक्ष्य परिवार की तरफ से दिली मुबारकबाद और हार्दिक शुभकामनाएं।
बताते चलें कि आशिक अली सैय्यद वरिष्ट पत्रकार श्री जाहिद अली सैयद के सुपुत्र हैं और जनहित 24 न्यूज के संपादक सोवार्गीय मोहम्मद शाहिद सैयद के भतीजे हैं। जिसकी वजह से पत्रकारिता उन्हें विरासत में मिली। उनके इस बुलंद किरदार से मुतआस्सिर होकर मैं सलीम बस्तवी अज़ीज़ी आज यही कह सकता हूं कि,
,,, अच्छा हुआ इस मुल्क ने अख़बार दे दिया
हम जैसे मुफलिसों का मददगार दे दिया
इतना ही नहीं आईनों की शक्ल में,सलीम,
हर गोशे गोशे में इक कलमकार दे दिया,,,,