रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
अयोध्या में जल्द बनकर तैयार होगा राष्ट्र का प्रतीक श्रीराम मंदिर: अंकुर राज तिवारी
संतकबीरनगर – भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर मंगलवार की शाम में नवागत जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव की अगुवाई में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सदर विधायक अंकुर राज तिवारी और पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड का पाठकर भगवान की आरती कर विश्व कल्याण की कामना किए।इस अवसर पर भाजपा सदर विधायक अंकुर तिवारी ने कहा कि कलियुग में भगवान श्री राम नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते है। सुंदरकांड बजरंगबली की आराधना है। इसका पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्ना होते हैं। विधायक अंकुर तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की पहल पर भगवान श्री राम का अयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा है। मंदिर का निर्माण कार्य अपने अंतिम स्वरूप में है। जल्द ही वह भी बनकर तैयार हो जाएगा, जो हमारे राष्ट्र का प्रतीक होगा।
जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पूरे उत्साह के साथ पदाधिकारियों और कार्यकताओं ने उपस्थित होकर सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया। वहीं, भगवान की आरती करते हुए उनसे विश्व कल्याण की कामना की। इस दौरान जिला महामंत्री कौशलेन्द्र सिंह दीपू, जिला उपाध्यक्ष अमर राय, व्यापारी नेता श्रवण अग्रहरि, हैंसर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि, ज्ञानेंद्र मिश्रा, चिक्कन सिंह, बनार्जी लाल अग्रहरि, श्रवण अग्रहरि, हैप्पी राय, पीयूष सिंह, कपीश अग्रहरि, अलोक राय आदि उपस्थित रहे।