बस्ती।,19 सितंबर बस्ती जनपद के छावनी थाना क्षेत्र में खड़ी ट्रक में कूलेंट डालते समय अचानक आगे खड़े कंटेनर के गाड़ी बैक करने से खलासी की दबकर दर्दनाक मौत हो गयी। हादसा मंगलवार की सुबह छह बजे के करीब हाइवे के पचवस गांव स्थित फौजी ढाबा के सामने हुई। घटना के बाद सूचना पाकर पहुची छावनी पुलिस ने गंभीर रूप से घायल खलासी एम्बुलेंस से सीएचसी विक्रमजोत भेज दिया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में घायल बाराबंकी जिले के फतेहपुर निवासी खलासी शेष नारायण उर्फ कालिया(30) की मौके पर मौत हो गई। खलासी शेष नारायण गाड़ी में कूलेंट डाल रहा था। ढाबा मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस को देकर एम्बुलेंस को फोन किया। पुलिस ने खलासी को सीएचसी भेजा जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कन्टेनर को कब्जे में ले लिया गया है।
–