उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

 

बस्ती18 सितंबर जिले के महाराजगंज बाजार के पुरानी बरदही विनायक मार्केट में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल बस्ती के द्वारा किया गया।

जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी कमलेश चंद्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए फीता काटकर किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे एसडीएम हरैया गुलाब चंद्र ने चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ0 हरिमूर्ति सिंह “मनोज” ने कहा निःशुल्क चिकित्सा शिविर से आम जनमानस को काफी फायदा मिलता है।

शिविर के माध्यम से एक ही जगह पर हर तरीके का इलाज हो जाता है निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 500 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ दवा वितरण किया गया।
जिसमें 200 महिलाएं, 100 आंख के मरीज सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने किया।

इस मौके पर अध्यक्ष मंडल बस्ती व्यापार मंडल एवं परमात्मा प्रसाद मद्धेशिया जिला अध्यक्ष ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं सम्मान किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र, सत्या मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के संस्थापक सत्य प्रकाश सिंह, बिहरा इंटर कॉलेज के प्रबंधक हरिश्चंद्र सिंह, व्यापार मंडल जिला संरक्षक अनिल सिंह, पूर्व प्रधान रामसेवक, माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अजय सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह,व्यापार मंडल जिला महामंत्री सत्येंद्र श्रीवास्तव, प्रांतीय वरिष्ठ मंत्री अश्विनी श्रीवास्तव, प्रांतीय संगठन मंत्री इंद्रमणि पांडेय,मंडल महामंत्री सुनीत पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय,जिला युवा अध्यक्ष अमन गुप्ता, युवा महामंत्री संदीप कसौधन, नीरज पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

सत्या मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क इलाज और जांच एवं नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन डॉ0 हरिमूर्ति सिंह “मनोज” अध्यक्ष बस्ती मंडल,परमात्मा प्रसाद मद्धेशिया जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया।

चिकित्सा शिविर में डा0 हनुमान सिंह जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन,डॉ0 दिवाकर राम एमडी, फिजिशियन डा0 ज्योति सिंह नेत्र चिकित्सक,डा0 रुचि पान्डेय स्त्री रोग विशेषज्ञ,डा0 रितेश तिवारी जनरल फिजीशियन,डा0 सोनाली सिंह
जनरल फिजीशियन एवं नर्सिंग स्टाफ और फार्मासिस्ट लैब टेक्नीशियन सहित अन्य लोगों द्वारा चिकित्सा शिविर में सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *