बस्ती 17 सितंबर उत्तर प्रदेश की बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के चौकवा गांव में रविवार की सुबह 38 वर्षीया महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासिनी सहीदुन्निशा पत्नी स्व. मो. शमीम घर में अकेली थी। और सुबह करीब छह बजे घर के पहले मंजिल पर बने खपरैल के धरन में डुप्पटे के सहारे लटकी मिली। । आनन-फानन में शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल ले गए यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सोनहा पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव का पचंनामा कराकर पीएम के लिए भेज दिया। एसएचओ ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कारवाई की जाएगी। घर वालों के अनुसार मृतका के पति की चार वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी।