पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

रवि प्रकाश पांडे अनुराग लक्ष्य संबाददाता

कठेला सिद्धार्थनगर। शनिवार को शाम को ग्राम कठेला शर्की में खटिया बतकही कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भाजपा 2024 चुनाव की तैयारी सबसे पहले ही शुरू कर दी हैं, जिसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों और अभियान के माध्यम से जनता के बीच भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों का प्रचार प्रसार पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा हैं। वही पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह पार्टी की कार्यक्रमों में अपनी शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करते हुए प्रचार प्रसार में जुटे ही हैं और स्वयं एक कार्यक्रम ‘खटिया बतकही’ का आरंभ कर 2024 चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ हैं, जहां जहां भी खटिया बतकही कार्यक्रम का आयोजन हो रहा हैं वहां काफी भीड़ हो रही हैं, और लोग बड़े मन से इस कार्यक्रम में जुड़ रहें स्थिति यह हैं कि कार्यक्रम में खटिया कम पड़ जा रही हैं। कार्यक्रम का आकर्षण स्थानीय भाषा में होना हैं, जिससे लोग रुचि लेकर बतकही कार्यक्रम शामिल हो रहें हैं। बिस्कोहर में आयोजित खटिया बटकही कार्यक्रम में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने जनता से सीधा संवाद किया और जनता से सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने पूछा कि योजनाओं का लाभ मिल रहा या नहीं, जिस पर जनता ने एकस्वर में जवाब दिया की भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा हैं।
राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों के बीच सरकार की जनकल्याणकारी और विकास की योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा किया।
उन्होंने बताया कि गरीबों की लाचारी का फायदा उठाकर योजनाबद्ध तरीके से कुछ देशद्रोही, असामाजिक तत्वों, धार्मिक संगठनों, विदेशी संगठनों के इशारे पर लोगों बहकाकर धर्मांतरित कराने व लवजिहाद का शिकार बनाने का कार्य किया जा रहा हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता हैं।
उन्होनें कहा की 2024 के चुनाव में एक तरफ सभी विरोधी दल हैं, जब इनसे पूछो की क्या लक्ष्य है तो कहते है हम को मोदी को हटाना है, केन्द्र को हटाना है भाई जब मोदी जी ने गरीबों के जीवन को खुशियों से भरने के लिए 4 करोड़ गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिया है, गरीबों के घर में शौचालय बनवाने का काम किया, 12 करोड़ गरीबों को गैस कनेक्शन देने का काम किया। आजादी के बाद जिनके घरों में बिजली नहीं पहुंची मिट्टी का तेल दिए में डाल कर गरीबों के बच्चे पढ़ते थे उन घरों में सौभाग्य योजना से बिजली लगाने का काम किया, 12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि दे रहे हैं, देश और दुनियां का निवेश आ रहा है क्या इस लिए मोदी जी को हटाना चाहते हो, जब इनसे पूंछों की कोई मुद्दा है तो कहेंगे सिर्फ मोदी जी को हटाएंगे। राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि देश में मोदी व भाजपा की अभी बहुत आवश्यकता हैं, आने वाले 2024 की लोकसभा के चुनाव में हमारा प्रत्याशी कमल का फूल होगा चेहरा कोई भी हो पर हम सभी को मोदी और योगी के चेहरे व काम को ध्यान में रखकर कमल के फूल को वोट कर भाजपा को जितना होगा, कोई और नही हैं विकल्प भाजपा को वोट करेंगे कर लो संकल्प। इस दौरान मधुसूदन अग्रहरि, लवकुश ओझा, धर्मराज वर्मा, भानु सिंह आदि ने सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा कर 2024 में भाजपा को जीतने का आवाहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि कठेला शर्की राम विनेश निषाद व संचालन संजय मिश्रा ने किया। इस दौरान अजय सिंह, रामकृपाल चौधरी, भानू प्रताप सिंह, रामबदन पाठक, दिलीप कन्नौजिया, कप्तान सिंह, विवेक श्रीवास्तव, श्याम गुप्ता, गोली निषाद, घनश्याम चौरसिया, दीपक अग्रहरि, अनूप सिंह, पंडित पप्पू दूबे, राजीव कुमार, राहुल प्रताप सिंह, शत्रुघ्न सोनी, लवकुश चौधरी, जोखू गौतम, कृष्ण कुमार मिश्र, ओम प्रकाश, राजेन्द्र चौधरी, पप्पू गुप्ता, अमित सिंह, पुरूषोत्तम जायसवाल, महेन्द्र कोरी, संतोष चौहान , सुभाष निषाद , बुद्धिराम गौतम, विनोद गौड़, दयाशंकर विश्वकर्मा, रामलोटन, रामविलास निषाद, अभिमन्यु चौहान, गंगा निषाद, सुरेश गुप्ता, मनोज चौहान आदि लोग उपस्थित रहें ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *