जिले की 02 न्याय पंचायतों में सचालित होगा ‘‘सेवा से संतृप्तिकरण’’ अभियान 

14 सितम्बर को न्याय पंचायत लखनगोंडा व गंगवल में सजेंगे विभागीय पण्डाल

बहराइच 13 सितम्बर। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के ग्रामों को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर 14 सितम्बर 2023 को ब्लाक विशेश्वरगंज अन्तर्गत न्याय पंचायत लखनगोंडा के समस्त ग्राम पंचायतों राजापुरगिरन्ट, बनघुसरा, गुजरा, चंदईपुर, लखनगोंडा, फत्तेपुरवा, प्रतापपुरतरहर, शिवपुरवैरागी तथा न्याय पंचायत गंगवल की ग्राम पंचायत झूरीकुईंया, जमुनहाकला, शेखापुर, मांगूदेवर, मनिकपुर, जैसोरा, गंगवल व दिगितपुरवा में विभागीय अधिकारियों के भ्रमण एवं निरीक्षण के माध्यम से पात्र असंतृप्त अभ्यर्थियों को आच्छादित किया जायेगा। डीएम ने न्याय पंचायत के सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *