थाना बखिरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अमेजन कम्पनी के डिलीवरी ब्वाय के साथ लूट की घटना करने वाले 03 अभियुक्तों को लूट के सामानों के साथ किया गया गिरफ्तार, 24 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का हुआ खुलासा

रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर

संतकबीरनगर – आठ बजे रात्रि में वादी श्री विष्णु प्रसाद पुत्र जग्गल प्रसाद निवासी मिश्रौलिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा सूचना दिया गया कि वह अमेजन आफिस मड़या से पार्सल वितरण करने के लिए निकले थे कि बंजरिया पठान के पास मोटरसाइकिल पर सवार 03 अज्ञात लोगों द्वारा गाली गलौज करने लगे तथा 2300 रु0 नकद, आधार कार्ड, 12 पार्सल जिसमें 02 एण्ड्रायड मोबाईल थी छीन लिया गया । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 304 / 2023 धारा 394/504 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार* पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज* के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीष सिंह भदौरिया* के पर्यवेक्षण में उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 12.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर गोनहा पुल के पास से 03 अभियुक्तगण 1- राहुल निषाद पुत्र पप्पू 2- सुनील निषाद पुत्र रामप्रकाश 3- रिंकू निषाद पुत्र लालमोहन को लूट के 02 अदद मोबाइल VIVO एवं INFINIX कम्पनी, 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद साड़ी, 02 अदद जूता, 02 अदद बनियान, 01 अदद AIRBORD मय लीड, 01 अदद किताब, 04 अदद साबून, 01 अदद ब्रश, 06 अदद प्लास्टिक के डिबिया में एप्पल सीडर बेनेगार डबलेट, 02 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में आयुर्वेद पाउडर दवा, 01 अदद घड़ी फास्ट्रेक कम्पनी, 01 अदद प्लास्टिक के सीसी में गोली दवा, 01 अदद पैनासोनिक कम्पनी की सींगल लाईन डिजिटल कार्डलेश टेलीफोन मय चार्जर तथा 2300 रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामद लूट के पैंसों के संबंध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई है ।

*उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना बखिरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 304/2023 धारा 394/504/411 भा0द0वि0 का सफल अनावरण हुआ है

1- राहुल निषाद पुत्र पप्पू निवासी बंजरिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

2- सुनील निषाद पुत्र रामप्रकाश निवासी बंजरिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

3- रिंकू निषाद पुत्र लालमोहन निवासी बंजरिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

02 अदद मोबाइल VIVO एवं INFINIX कम्पनी, 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद साड़ी, 02 अदद जूता, 02 अदद बनियान, 01 अदद AIRBORD मय लीड, 01 अदद किताब, 04 अदद साबून, 01 अदद ब्रश, 06 अदद प्लास्टिक के डिबिया में एप्पल सीडर बेनेगार डबलेट, 02 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में आयुर्वेद पाउडर दवा, 01 अदद घड़ी फास्ट्रेक कम्पनी, 01 अदद प्लास्टिक के सीसी में गोली दवा, 01 अदद पैनासोनिक कम्पनी की सींगल लाईन डिजिटल कार्डलेश टेलीफोन मय चार्जर तथा 2300 रूपये नगद, 01 अदद प्लेटिना मोटर साइकिल (रजि0 नम्बर UP58M5531) ।

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि कल रात को घर से फावड़ा, डंडा के साथ मछली मारने के लिए प्लेटिना मोटर साइकिल गाड़ी नम्बर UP58M5531 से आ रहे थे उसी समय गांव से बाहर कौडिया के तरफ जाने वाली सड़क पर रूक गये और हम लोग आपस में योजना बनाये जो भी व्यक्ति कौडिया की तरफ से आयेगा उसे हम लोग छिनैती/लूट करेंगे । इसी दौरान ही एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल कौडिया की तरफ से लेकर आता हुआ दिखाई दिया नजदीक आने पर हम लोग उसके साइड में मोटर साइकिल रोककर के उसकी जेब से दो मोबाइल और उसका एक आधार कार्ड तथा 2300 रूपये नगद और उसके मोटर साईकिल पर पीछे बंधे प्लास्टिक के बोरे मे पार्सल माल को मार –पीट करके छीन लिए ।व0उ0नि0 थाना बखिरा श्री प्रमोद कुमार यादव, उ0नि0 श्री रामदरश यादव, हे0का0 शशिभान मणि त्रिपाठी, का0 अखिलेश कुमार नायक, का0 रामभुषण पटेल, का0 आशु यादव ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *