थाना समाधान दिवस में आए मामलो को गुणवत्ता पूर्वक निपटाया जाय- जिलाधिकारी

अम्बेडकर नगर 09 सितंबर जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं  पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में थाना इब्राहिम पुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
     थाना समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के समक्ष 06 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 03 शिकायती प्रार्थना पत्र मौके पर निस्तारित करा दिया गया।से शेष शिकायती प्रार्थना पत्रो को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
      इसके उपरांत कोतवाली अकबरपुर में हो रहे थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक  द्वारा शिकायतों को सुना गया। थाना समाधान दिवस कोतवाली अकबरपुर में 06 शिकायतें प्राप्त हुए जिसमें से एक शिकायत का निस्तारण तत्काल कर दिया गया तथा शेष बचे हुए शिकायती प्रार्थना पत्र को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
     जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीनी विवाद सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन सम्बंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार,थाना अध्यक्ष, कानूनगो, लेखपाल तथा संबंधित विभाग अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *