बस्ती – आज प्राथमिक विद्यालय महरीपुर बस्ती सदर बस्ती में शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत हैंड वाश डे पर छात्रों द्वारा बच्चों को हाँथ घुलने का सही तरीका बताया गया। अनुसरना सिंह राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका ने सभी बच्चों को बहुत ही प्रभावी ढंग से हाँथ धुलने के फायदे तो बताए साथ ही साथ हाथ धुलने के 6 स्टेप्स करके बताए। अनुसरना सिंह मैम ने बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा हैंड वाश डे पर छात्रों द्वारा की गई एक्टिविटी की सराहना भी की।