अयोध्या 24 अगस्त अयोध्या नगर निगम के मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी द्वारा नया घाट पर अयोध्या आने वाले श्रधालुओं के लिए क्या-क्या व्यवस्थाएं हैं उसकी हकीकत जानने के लिए आज नगर आयुक्त विशाल सिंह के साथ स्नान घाटों का दौरा किया l जिसमें शौचालय की साफ सफाई, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और साफ सफाई की व्यवस्थाएं को लेकर घाटों का निरीक्षण किया l ताकि अयोध्या वाले किसी भी श्रधालुओं को स्नान घाटों पर नहाने शौचालय जाने महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम इत्यादि की व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहे l मेयर श्री त्रिपाठी द्वारा नया घाट झुनकी घाट से लेकर कच्चे घाट तक साफ सफाई के लिए एक खाका तैयार किया और पीने के लिए शुद्ध पेयजल का इंतजाम भी घाट पर ही होना चाहिए l कविराज दास ने मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी और विशाल सिंह को बताया कि भगवान् राम की नगरी अयोध्या में प्रत्येक दिन कोई न कोई यात्री और श्रधालुओं घूमने टहलने अपने परिवार के साथ आता रहता है l और पहले माँ सरयू में पूजन अर्चन के लिए जाता है l तो अयोध्या के स्नान घाटों पर साफ सफाई की हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी l इस अवसर पर मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी , विशाल सिंह कविराज दास के साथ दर्जनों लोगों ने अपनी राय बताई l