बस्ती:23 अगस्त कुदरहा ब्लाक के ग्राम पंचायत कुदरहा में क्षेत्र पंचायत सदस्य का पद रिक्त होने के कारण चुनाव प्रक्रिया हुआ। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा दो पर्चा खरीदा गया और उसी व्यक्ति द्वारा एक पर्चा जमा किया गया जो जांच में बैध पाया गया।
क्षेत्र पंचायत कुदरहा से हाफिज इलियास चुनाव लड़ कर विजई हुए थे। जिनका मार्ग दुर्घटना में मौत हो जाने के कारण क्षेत्र पंचायत सदस्य का एक पद रिक्त चल रहा था। शासन द्वारा जारी अधिसूचना में 22 अगस्त को पर्चा जमा, 23 अगस्त को पत्रों की जांच व 24 अगस्त को उम्मीदवारी वापसी लेने व प्रतीक का आवंटन होना है और 6 सितम्बर को मतदान व 8 सितम्बर को मतगणना होना है। लेकिन मृतक क्षेत्र पंचायत सदस्य का पुत्र अहमद रजा द्वारा एक ही पर्चा जमा किया गया। जो जांच के पश्चात बैध मिला। जिससे अहमद रजा को निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य होना तय है। निर्विरोध की जानकारी पर ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे व भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव देव ने अहमद रजा को बधाई देते हुए माला पहनकर उनका मुंह मीठा कराया।
प्रधान राम प्रकाश यादव, रमेश चौधरी, जिया लाल यादव, इंद्र कुमार चौधरी, सच्चिदानंद यादव, भोलू पाल, रवि पांडे, सुभाष चंद्र चौधरी, पंकज पांडे, अजय पाल, सोनू यादव, जावेद अहमद, सदरूद्दीन, सफीक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।