अयोध्या l जल पृथ्वी पर सभी प्राणियों के लिए अमृत के समान है और जल के बिना पृथ्वी की कल्पना भी नहीं की जा सकती। जल सिर्फ जीव जन्तुओं को ही नहीं बल्कि इस पूरी प्रकृति को संचालित करने के लिए आवश्यक है। विश्व का केवल 3 प्रतिशत पानी ही ऐसे रूप में है जिसका उपभोग हम कर सकते हैं इसलिए हर एक व्यक्ति को पानी के संतुलन एवं संरक्षण को बहाल करने के लिए काम करना चाहिए। इस दिशा में ब्लाक प्रमुख पूरा- अयोध्या का कार्य प्रशंसनीय है। कम्पोजिट विद्यालय राम दत्तपुर-अटरावां, पूरा अयोध्या के सहायक अध्यापक श्री दिनेश कुमार तिवारी के अनुकरणीय नेतृत्व ,कर्तव्यनिष्ठा,एवं विद्यालय के प्रति समर्पण तथा शैक्षिक एवं भौतिक वातावरण के सृजन से प्रभावित होकर माननीया श्रीमती उषा सिंह ब्लाक प्रमुख पूरा व प्र0 श्री शिवेन्द्र सिंह ब्लाक प्रमुख पूरा-अयोध्या ने वर्ष 2023- 24 में बच्चों को शुद्ध एवं शीतल जल पीने के लिए आर-ओ सहित वाटर कूलर प्रदान किया।
श्री शिवेन्द्र सिंह ने दिनेश कुमार तिवारी स0 अ0 की अप्रतिम दक्षता की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आशा व्यक्त किया कि विद्यालय सदैव विकास के पथ पर निरन्तर बढ़ता रहे।