– नए एनएच बनने से बस्ती के सर्वांगीण विकास का नीवं मजबूत होगा – सांसद
– खुशखबरी
बस्ती। केंद्र व प्रदेश सरकार की संयुक्त प्रयास से पूर्वांचल की 7 सड़कें राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित हुई जिसमें बस्ती जनपद की तीन सड़कों को सम्मिलित किया गया। सांसद हरीश द्विवेदी ने जनपद की तीन सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने पर आभार ज्ञापित किया।
इन सड़कों के राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने पर सांसद हरीश द्विवेदी ने मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा की ओर से प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बस्ती महुली मार्ग 37 किमी, विक्रमजोत-हसीनाबाद पैकोलिया सोनहा मार्ग 45.80 किमी तथा मखौड़ा-श्रृंगिनारी महादेव मंदिर मार्ग 29.70 किमी को राष्ट्रीय राज्य मार्ग का दर्जा देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बस्ती के सर्वांगीण विकास का नीवं मजबूत होगा। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सड़कों का निर्माण होने से क्षेत्र का विस्तार होता है और इससे बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलता है।