डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर) केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्रा ने करहिया सघन स्थित श्री राम जानकी गुरुकुल का निरीक्षण किया। गुरुकुल के संचालक बृजेश पाठक के सनातन के प्रति कार्य की काफ़ी सराहना किया और संगठन का पत्र निर्गत कर गुरुकुल को सहयोग रूप 30 हजार रुपया प्रति माह देने का आश्वासन देते हुए कहा है कि किस को और विकसित किया जाएगा। केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्रा ने बताया कि श्री राम जानकी गुरुकुल के और अधिक विस्तार और प्रचार के लिए सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि बृजेश पाठक द्वारा चलाये जा रहे इस प्रयास से हमारा केसरिया हिन्दू वाहिनी पूरा परिवार काफी प्रसन्न हैं और हमारा संगठन गुरुकुल को यथाशक्ति सहायता प्रदान करेगा। गुरुकुल के इन बच्चों की शिक्षा, अन्न, वस्त्र, खेल तथा अन्य जितनी भी जरूरी सामग्री होगी हम प्रबंध करेंगे। हमारा संगठन हर वक्त गुरुकुल परिवार के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास हैं कि इस गुरुकुल की अन्य शाखाएं भी अलग अलग जिलों और राज्यों में फैले। इसके लिए हमारा संगठन अलग अलग जगहों पर इस गुरुकुल का प्रचार प्रसार कर लोगों को प्रोत्साहित करेगा। हम इस गुरुकुल के माध्यम से अपने सनातन का प्रचार करना चाहते है। हम अपने बच्चों को सनातन की ओर लेकर जाए इस प्रयास के साथ हम सदैव श्री राम जानकी गुरुकुलम परिवार की सहायता करेंगे। केसरिया हिन्दू वाहिनी परिवार गुरुकुल के विकास और उत्थान के लिए सतत प्रयासरत रहेगा। इस दौरान गुरुकुल के संचालक बृजेश पाठक, आचार्य ओम प्रकाश, संजय मिश्रा, गणेश विश्वकर्मा, लालजी त्रिपाठी, मायाराम भारती आदि सहित गुरुकुल के छात्र व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
गुरुकुल में आर्थिक रूप से सहयोग करने पर अतुल मिश्रा को वरिष्ठ समाज सेवक रमेश लाल श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए कहा है कि ऐसे सहयोग हम सभी लोगों को मिलकर करना चाहिए जिससे हमारा समाज शिक्षित हो सके और गरीब परिवार के बच्चे शिक्षित होकर देश को और आगे बढ़ाने में मदद कर सकें जब हमारा समाज पूरी तरह से शिक्षित रहेगा तभी देश का उत्थान एवं कल्याण होगा।