संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
प्रतापगढ़। 16 अगस्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रतापगढ़ के दिलीपपुर नगर इकाई के द्वारा चालाकपुर गांव में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ला जी,मुकेश दुबे,पंकज दुबे, रानीगंज तहसील संयोजक रानीगंज अंजनी दुबे चंदन ने स्वामी विवेकानंद जी और सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद स्वागत भाषण देते हुए रानीगंज तहसील संयोजक अंजनी दुबे चंदन ने कहा कि आजादी की लड़ाई में भारत के युवाओं में बहुत बड़ा योगदान रहा है बहुत से लोगो अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। ये भूमि श्रीराम और श्रीकृष्ण की भूमि है इस भूमि में द्रोपदी के सम्मान में दुहसासन के छाती का लहू पिया गया और सीता के सम्मान में सोने की लंका जलाई गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की प्रेरणा से लाखो युवाओं में देशभक्ति की संचार होता है।
कलाकारों को राज्य विश्विद्यालय संयोजक रमेश सिंह पटेल और प्रांत विकासार्थ विद्यार्थी संयोजक अनिकेत तिवारी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच संचालन प्रांत कार्यसमित सदस्य अमरमणि मिश्रा ने किया। इस दौरान प्रांत कार्यकारणी सदस्य ध्रुव शुक्ला,सत्यम सिंह,रोहित उपाध्याय ,अंतिम सरोज,स्वतंत्र पांडेय,अंकित शुक्ला ,बालाजी ओझा,मानीश सिंह,तनुश्री गुप्ता,राजेश दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।