अम्बेडकर नगर। खाद्य सुरक्षा विभाग,अम्बेडकर नगर
दि.14-08-23 को शीतला आश्रम, फ़ैज़ाबाद रोड ,अकबरपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लाइसेंस /पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया । कैंप में कुल 85 खाद्य व्यवसायियों द्वारा पंजीकरण /लाइसेंस हेतु आवेदन किया गया ।मौक़े पर जारी पंजीकरण का सहायक आयुक्त (खाद्य ) ।।द्वारा खाद्य व्यवसाइयों को वितरण किया गया।
मौक़े पर उपस्थित खाद्य व्यवसाइयों को लाइसेंस /पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में सभी आवश्यक जानकारी दी गई।
कैंप में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
Post Views: 46