सुलतानपुर l माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में 35 करोड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है जिसको प्राप्त करने के लिए वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के साथऔर अन्य विभाग के कर्मचारी तन, मन से लगे हुए हैं l प्राथमिकता के तौर पर विभाग का पूरा महकमा इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तन मन से जुटा हुआ है l जिसको लेकर सरकार की तरफ से समय समय पर गाइडलाइन जारी की जाती है उसी के अनुपालन में कर्मचारी हमेशा तत्पर रहते हैं l और जो भी वृक्ष लगाए जाय वह जीवित रहे l इसी को लेकर सुलतानपुर वन प्रभाग के कादीपुर रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री बी0के0 श्रीवास्तव द्वारा एक अच्छा प्रयास किया गया l जिसमें माननीय विधायक कादीपुर श्री राजेश गौतम जी से ट्रीगार्ड उपलब्ध कराने के संबंध में निवेदन करने उनके कार्यालय/आवास पर गये l और शासन की मंशा के अनुरूप वृक्षों को बचाने के लिए जहाँ आवश्यक हो वहाँ ट्री गार्ड लगाया जाए l इसके लिए क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री श्री बी0के0 श्रीवास्तव द्वारा कादीपुर रेंज के माननीय विधायक से मिलकर अपनी बात रखते हुए प्रार्थना पत्र भी दिया l इस अवसर पर चंद्रभान सोनकर वन दरोगा, संतोष कुमार तिवारी वन दरोगा, दीपक कुमार सिंह मौजूद रहे l