अनुराग लक्ष्य, 14 अगस्त ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।
मॉडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली नर्गिस फाखरी आज भी अपनी ग्लैमरस इमेज के लिए ही जानी और पहचानी जाती हैं। नर्गिस फाखरी ने 2011 में रणवीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। उसके बाद मद्रास कैफे, फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो, किक, हाउसफुल थ्री, और स्पाई जैसी हॉलीवुड की फिल्मों का भी सफर किया।
अब इस वक्त नर्गिस फाखरी ने सोशल मीडिया पर धार्मिक स्थल बनारस में शूटिंग की स्टोरीज शेयर किया है। नर्गिस ने कहा कि मैं इस वक्त बनारस में शूटिंग पर हूं और उनके फैंस के लिए कुछ दिलचस्प और नया होने वाला है, जो जल्द ही दर्शकों के सामने होगा।