बस्ती। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद प्रधानाचार्यों की लम्बित मांगों के निस्तारण तक संघर्ष के संकल्पबद्ध है। सफलता सुनिश्चित कराने के लिए ही संगठन का शीर्ष नेतृत्व चरणबद्ध कार्यक्रमों के जरिए लगातार प्रयासरत है। मांगों को पूरा कराने के लिये 23 दिसंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दोपहर 1 बजे से धरना दिया जाएगा।
शिवहर्ष किसान इंटर कालेज बस्ती में आयोजित संगठन की बैठक में संरक्षक मार्कण्डेय सिंह,डा संजय सिंह,डा. घनश्याम श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार लगातार परिषद की 14 सूत्रीय मांगों के निस्तारण का आश्वासन दे रही है। लेकिन उच्चाधिकारियों की शिथिलता के कारण सहमति के बावजूद अभी तक कक्षा 9 व 11के पंजीकरण शुल्क में से विद्यालयों को उनका अंश नहीं मिल पाया। जिलाध्यक्ष योगेश शुक्ल, मंत्री डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. मनोज सिंह,डॉ. के०डी०द्विवेदी, मनोज कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा ने कहा कि सहमति के बावजूद अब तक तदर्थ प्रधानाचार्यों का विनियमितिकरण आदेश न जारी होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। परिषद की प्रमुख मांगों में यह भी शामिल हैं कि कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं की शुल्क की प्रतिपूर्ति के रूप में विद्यालयों को आर्थिक सहायता दी जाय। लम्बित मांगों के निस्तारण के लिए चलाए जा संघर्ष की कड़ी में ही 23 दिसंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दोपहर 1 बजे से धरना दिया जाएगा। कार्यकारी अध्यक्ष आज्ञाराम चौधरी,उपाध्यक्ष डा सुरभि सिंह, संजय द्विवेदी संयुक्त मंत्री डा प्रमोद उपाध्याय, सर्वेन्द्रनाथ द्विवेदी, चन्द्रमा कौशिक पाण्डेय,सतीश रंजन सिंह ने कहा कि प्रदेश के प्रधानाचार्यो व शिक्षकों भी केंद्र की भांति चिकित्सा सुविधा सहित अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए। बैठक में रामपूजन सिंह,वीरेंद्र सिंह,कौशलेंद्र मिश्र, दिनेश वर्मा, विजय कुमार, विनोद प्रकाश वर्मा,संतोष पाण्डेय,राजित राम वर्मा सुधीर कुमार,विनयघ् तिवारी,राकेश शर्मा उपस्थित रहे।