बस्ती – आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद के प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल समसपुर की प्रधानाध्याचार्या ऊषा सिंह एवं शारदा देवी के नेतृत्व में विद्यालय के प्रांगण से ” मेरी माटी मेरा देश ” के अन्तर्गत प्रभात फेरी एवं तिरंगा यात्रा निकाली गई इस दौरान छात्रों ने झंडा लेकर भारत माता की जय बोलते हुए आगे बढ़े। इसके साथ ही भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में छात्रों ने उन की वीर गाथाओं को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में अभिषेक ओझा , संगीता तिपाठी , निधि मिश्रा, प्रतिमा राव, स्मिता श्रीवास्तव, छाया सिंह, रेनू सिंह, सुनीता यादव, त्रिलोकी सिंह, कुशलवती,सरिता शर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।