बस्ती 14 अगस्त आचार्य श्री राम चन्द्र शुक्ल की जन्मस्थली अगौना में सांसद श्री हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा जिसे आचार्य श्री राम चन्द्र शुक्ल बालिका विद्यालय से पंचायत भवन अगौना तक पैदल यात्रा निकाली गई एवं आजाद हिन्द फौज में कार्यरत सैनिकों के परिजनों को साल तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया एवं पंचायत भवन परिसर में सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया तथा सांसद द्वारा अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे तमाम कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा किए सांसद ने सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं पर जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना,सौचालय, उज्वला योजना के बारे जन संवाद किए साथ ही साथ देश और तिरंगें के सम्मान को बनाए रखने के लिए उपस्थित सभी लोगों को सपथ दिलाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति,ब्लाक प्रमुख बहादुर पुर राम कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि शैलेन्द्र दूबे, भाजपा नेता दिवाकर मिश्र, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव, समाज सेवी डॉ.प्रेम त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाचार्य के.पी मिश्र , ब्रम्ह देव यादव देवा एवं बालिका विद्यालय अगौना की क्षात्राएं तथा सुरक्षा व्यवस्था में थाना अध्यक्ष कलवारी भानुप्रताप सिंह भी मौजूद रहे।