बस्ती – आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय पर्व 13 से 15 अगस्त के शुभ अवसर पर आयोजित आत्मा योजना अंतर्गत प्रगतिशील कृषक सम्मेलन के अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व को पूरा देश मना रहा है, राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति पर पूरे देश को गर्व है उन्होंने राष्ट्रभक्ति की शपथ भी दिलाई । कार्यक्रम परियोजना निदेशक ग्राम विकास अभिकरण महोदय ने तिरंगा झंडा, फलदार वृक्ष, इत्यादि का वितरण किया। उप कृषि निदेशक अनिल कुमार ने कृषकों को बताया कि खरीफ फसलों में धान, तिल, उर्द एवं सोयाबीन इत्यादि के बारे में जानकारी दी। प्राध्यापक एवं अध्यक्ष डॉक्टर एसएन सिंह ने आम अमरूद आंवला लीची इत्यादि की खेती पर जोर दिया तथा कहा कि पौधरोपण का सही समय चल रहा है और किसान भाई पौधरोपण ज्यादा से ज्यादा करें जिससे वातावरण सुरक्षित रहे कार्यक्रम में पादप सुरक्षा अधिकारी रजनीकांत ओझा, वैज्ञानिक डॉक्टर बीवी सिंह, डॉ डीके श्रीवास्तव, डॉ प्रेम शंकर ने अपने विचार व्यक्त किए सम्मानित के कृषकों में राम मूर्ति मिश्र, राजेंद्र सिंह अहमद अली, पुष्पा गौतम, अंजली सिंह सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ वी बी सिंह ने किया।