संस्कृत बोलना गौरव का विषय:-रुद्र नारायण पाण्डेय

 

संवाददाता अनुराग उपाध्याय।

बिहार प्रतापगढ़:-उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा प्रदेश के 54 जनपदों में गृहे गृहे संस्कृतम् योजना के माध्यम के विभिन्न केंद्रों में योजना का शुभारंभ हुआ। प्रदेश के सभी जनपदों में सरल संस्कृत भाषा प्रतापगढ़ जनपद के प्राथमिक विद्यालय टेकीपट्टी कुंडा प्रतापगढ़ में 12 अगस्त को हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पंडित अजितेश त्रिपाठी जी पधारे और उन्होंने बताया कि संस्कृत पढ़ना गर्व का विषय इसमें हम सभी संस्कृत सैनिक अपना अपना सहयोग दे रहे हैं। केंद्र के संरक्षक बाबू लाल जी ने बताया कि संस्कृत कार्य योजना को जन-जन तक पहुंचाना बहुत पुनीत कार्य है। विशिष्ट अतिथि प्रधानपति जी ने बताया संस्कृत को पढ़ने से जन जन का कल्याण होगा, कार्यक्रम के अध्यक्ष अमित पांडे ने बताया संस्कृत ना केवल भारत की बल्कि दुनिया की सबसे पुरानी पवित्र देववाणी है। सरल संस्कृत संभाषण शिक्षक रूद्र नारायण पाण्डेय जिन्होंने योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रचार प्रसार और हम सब के द्वारा प्रचार कार्य करके घर-घर में संस्कृत भाषा बोली जाए एवं जिस भी विद्यार्थियों को बुजुर्गों को नव युवकों को युवतियों को पढ़ना हो आकर के निशुल्क अध्ययन कर सकते हैं। यह कार्यक्रम 10 दिन तक चलेगा,वैदिक परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलन करके मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सरस्वती,वंदना,ज्ञानेश,दिवेदी,स्वागत गीत शिव प्रकाश,संस्थान गीतिका संगीता यादव एवं कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी सम्मानित जन धर्मेंद्र जी, रामनिधि पाण्डेय एवं नन्हे मुन्ने बच्चे उपस्थित रहे। एवं स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर प्राथमिक विद्यालय टेकीपट्टी के बच्चो द्वारा सोमवार को विद्यालय से तिरंगा यात्रा निकाल कर क्षेत्र भ्रमण कर लोगो को जागरूक तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *