बस्ती। युवा वैज्ञानिक दवाओं की खोज में देश-प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। बस्ती से लेकर नार्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी शिकागो, अमेरिका तक का सफर वैज्ञानिक डॉ. अरुण कुमार उपपध्याय के लिए आसान नहीं था। अरुण की मां इन्द्रावती उपाध्याय एक गृहणी हैं जिन्होंने अपने बेटे के सपनों को पूरा करने के लिए बहुत त्याग किए। साइंटिस्ट अरुण नार्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी की रिसर्च टीम का हिस्सा हैं। इस टीम ने हाल ही में कैंसररोधी दवा की खोज की है। इनके सौ से अधिक जर्नल यूएस में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. अरुण ने बताया उन्हें देश के महान वैज्ञानिक अब्दुल कलाम से प्रेरणा मिली। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने मुझे बहुत ज्यादा प्रेरित किया। वर्तमान में अमेरिका से प्रतिनियुक्ति पर बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस दुबई में बतौर प्रोफेसर कार्ररत है।