*नगर पंचायत इल्तिफातगंज में हर्षोल्लाह से मनाया गया गणतंत्र दिवस अध्यक्ष श्रीमती समा परवीन ने किया ध्वजारोहण*
अम्बेडकर नगर।नगर पंचायत इल्तिफातगंज जनपद अंबेडकरनगर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती समा परवीन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। नगर पंचायत में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।अधिशाषी अधिकारी अजीत कुमार बागी ने अपने संबोधन में कहा आज ही के दिन,1950 में, हमारा संविधान लागू हुआ और भारत एक गणतंत्र देश बना। स्वतंत्रता ने हमें आजादी दी, लेकिन गणतंत्र दिवस ने हमें एक व्यवस्था दी। एक ऐसी व्यवस्था जहाँ हर कोई समान है और हर आवाज मायने रखती है। हमारा संविधान हमारे अधिकारों की रक्षा करता है,और साथ ही हमें हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है। इस मौके पर नगर पंचायत के सभासद , नगर के ठेकेदार एवं नागरिक व समस्त कर्मचारी मौजूद रहे ।