बस्ती 11 अगस्त मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आज स्वामी दयानंद विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम की पांच प्रतिज्ञाएं की और खुदीराम बोस को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आदित्य नारायण गिरी ने बताया कि हमें देश रक्षा का व्रत लेते हुए देश पर अपना सर्वस्व अर्पण करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। शिक्षक अनूप कुमार त्रिपाठी ने बच्चों को खुदीराम बोस के जीवन चरित्र के बारे में बताते हुए उनसे देश प्रेम की प्रेरणा लेने का सुझाव दिया । इस अवसर पर नितेश कुमार, प्रियंका गुप्ता, श्रद्धा, कुमकुम, साक्षी, शिवांगी, अनीशा मिश्रा, राधा देवी, सुनीता गौड़ सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
गरुण ध्वज पाण्डेय