बस्ती – आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरीपुर की सहायक अध्यापिका अनुसरना सिंह ( राज्य पुरस्कार शिक्षिका) ने बताया कि विद्यालय के प्रांगण में छात्रों द्वारा वृक्षारोपण किया गया वृक्ष की सुरक्षा की शपथ ली गई। इसके साथ ही भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में छात्रों ने उन की वीर गाथाओं को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका डाक्टर अपराजिता मिश्रा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।