धूमधाम से मनाया गया मां वैष्णो देवी प्रशिक्षण महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव

धूमधाम से मनाया गया मां वैष्णो देवी प्रशिक्षण महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव –

बाबागंज । क्षेत्र के नरई गोदाही स्थित मां वैष्णो देवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन का 28वां वार्षिकोत्सव बसंत पंचमी के पावन अवसर पर बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम में मां सरस्वती वंदना, मातृ गीत, देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक तथा सामाजिक विषयों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। छात्र-छात्राओं की शानदार प्रस्तुतियों पर दर्शक भावविभोर हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा।

मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को याद करते हुए कहा कि देश की आज़ादी के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया और आज़ाद हिंद फौज का गठन कर इतिहास रच दिया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय, प्रयागराज के प्रो. विवेक सिंह ने भी विद्यालय की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रगति की सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक छोटे लाल यादव द्वारा सभी अतिथियों को शॉल एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, संग्रामगढ़ थानाध्यक्ष मनोज तोमर, पूर्व प्रधानाचार्य विद्यासागर पांडेय, विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पटेल, आशीष यादव बोनी, अंकित यादव, अमरजीत यादव, रविशंकर यादव, अशोक यादव ,वेद यादव, गुलशन यादव सूरज मौर्य सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

 

समारोह का संचालन अनिल सिंह ने किया ।