सिद्धार्थनगर ।प्रदूषण मुक्त हवा तथा पानी और मिट्टी ही हम सभी लोगों को बचाते हैं । साथ ही हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाते हैं ।स्वच्छ वातावरण रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। त्वचा को स्वस्थ रकहते हुए विभिन्न संक्रमणों से भी हमे बचाता है ।
उक्त विचार जिला विज्ञान क्लब, सिद्धार्थनगर द्वारा चांद गर्ल्स इंटर कॉलेज टेउवा ग्रांट में स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम अवसर पर वतौर मुख्य अतिथि डा देवव्रत राव चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़या ने दी है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ पेयजल ग्रहण करना चाहिए ।क्योंकि अशुद्ध जल तमाम बीमारियों का जनक होता है ।स्वच्छ हवा और पानी से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां कम होती हैं। जबकि प्रदूषित पर्यावरण कैंसर, अस्थमा जैसी तमाम समस्याएं पैदा करता है ।अध्यक्षीय संबोधन में तनवीर अहमद खान प्रधानाचार्य चांद गर्ल्स इंटर कॉलेज टेउवा ग्रान्ट ने कहा कि हम सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।जिसके लिए नियमित दिनचर्या व संतुलित आहार बहुत आवश्यक है ।समय-समय पर हम सभी को अपने शरीर का चिकित्सीय परीक्षण भी कराते रहना चाहिए ।स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ व विकसित राष्ट्र के निर्माण में सहायक हैं ।उन्होंने मुख्य अतिथि को औषधीय पौधे भी भेंट किया। उक्त अवसर पर सेक्सनअधिकारी वन मनीष पांडेय ने कहा कि हम सभी को पर्यावरणीय स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए । वायु, जल और मृदा प्रदूषण से वैश्विक स्तर पर लाखों मौतें होती हैं । अस्वच्छ पर्यावरण जलवायु परिवर्तन को बढ़ावा देता है , जिससे गर्मी और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं व स्वास्थ्य संकट पैदा करती हैं ।हम सभी को पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु खाली पड़ी जमीनों पर वृक्षारोपण व रोपित पौधों का संरक्षण करना आवश्यक है |
अतिथियों का स्वागत समन्वयक सच्चिदानंद तथा कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सिद्धार्थ शंकर ने किया ।कार्यक्रम को वरिष्ठ शिक्षक पंकज मिश्रा , प्रवक्ता वेद प्रकाश शुक्ला , एन एन सिंह , नॉन मेडिकल सुपरवाइजर समेत तमाम लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वच्छ पर्यावरण व स्वस्थ जीवन पर वैज्ञानिक , व्याख्यान , नाटक गीत , कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर आंचल मौर्य , आशुतोष , अरुषिआजाद , अर्चना अग्रहरि , बंदनी , कमलेश यादव , हर्षित पांडे , सत्यम् कसौधन , प्रवीण कुमार जायसवाल , सुरेंद्र यादव , जोया , शोएब अख्तर , अंकित यादव , सचिन समेत तमाम छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से राहुल अग्रहरि , बीट प्रभारी सुधीर कुमार , शिक्षिका पूनम कनौजिया , शिक्षक श्रीकांत , जगदीश यादव , आलोक प्रताप सिंह , राम रतन , राजेश कुमार तथा वन विभाग से बलराम , आलोक शुक्ला समेत तमाम लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया ।