अयोध्या स्थानीय गाइडों की समस्याओं को लेकर समता भवन में मंथन, आईडी कार्ड अनिवार्य करने का निर्णय

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। रामनगरी में पर्यटन व्यवस्था को और अधिक सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से राजघाट स्थित समता भवन में स्थानीय गाइडों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गाइडों के सामने आ रही चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। TGAA ने उठाई मांगें टूरिस्ट गाइड वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ अयोध्या (TGAA) के बैनर तले आयोजित इस बैठक में गाइडों ने प्रशासन के सामने अपनी प्रमुख मांगें और सुझाव रखे। बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु राम जन्मभूमि परिसर और अयोध्या धाम क्षेत्र में गाइडों के साथ होने वाली अव्यवस्थाएं रहीं। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इन अव्यवस्थाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा ताकि पूरी व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जा सके।
फर्जी गाइडों पर लगेगी लगाम
बैठक में सुरक्षा और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए अनिवार्य पहचान पत्र अब केवल प्रशिक्षित स्थानीय गाइड ही पहचान पत्र (ID) के आधार पर पर्यटकों को दर्शन और भ्रमण करा सकेंगे। बाहरी व्यक्तियों पर रोक: अपंजीकृत और बाहरी गाइडों की गतिविधियों को पूरी तरह रोकने के लिए पुलिस और संबंधित विभागों से समन्वय किया जाएगा।सुगम दर्शन: श्रद्धालुओं को सही जानकारी और सुरक्षित भ्रमण सुनिश्चित करना सभी का सामूहिक दायित्व तय किया गया।
पर्यटन को बेहतर बनाने का संकल्प
बैठक के अंत में उपस्थित गाइडों ने एक स्वर में अयोध्या की पर्यटन व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाने और श्रद्धालुओं के अनुभव को बेहतर करने का संकल्प लिया। गाइडों ने विश्वास जताया कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से बाहरी तत्वों का हस्तक्षेप कम होगा, जिससे स्थानीय गाइडों का सम्मान और रोजगार दोनों सुरक्षित रहेंगे।