स्वामी विवेकानंद ने विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया – संतोष सिंह
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती का जी वी एम कान्वेंट स्कूल के परिसर में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी सिंह जी के द्वारा द्वारा स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर संतोष सिंह जी ने विवेकानंद जी के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकों ने स्वामी जी के जीवन पर बड़े महत्वपूर्ण प्रकाश डालें और उनसे जीवन क्यों उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की शपथ ली ।
इस अवसर पर राकेश राजेश जितेंद्र जैग गिरीश सुशील आनंद प्रिंस पूजा मीनाक्षी नम्रा सावित्री सुमित अनेक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।