देवाधिदेव की पवित्र धरती पर बलिराम के आयोजन में जय चौबे और राकेश ने सैकड़ों गरीबों में वितरित किया कंबल
लगातार पांचवें वर्ष क्षेत्र के जरूरतमंदों में कंबल वितरित करके बलिराम ने निभाया सच्चे जनप्रतिनिधि का दायित्व – राकेश चतुर्वेदी
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर – जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव की अध्यक्षता में सोमवार को जिले की प्राचीन पौराणिक स्थली तामेश्वरनाथ धाम के तामा में पूर्व विधायक जय चौबे और नाथनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने सैकड़ों जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया।
*बलिराम ने निभाया सच्चे जनप्रतिनिधि का दायित्व*
पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने समाज के दबे, कुचले तबके की मदद के लिए खुद को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि बलिराम ने समाज के हर तबके की मदद करने और जिले में विकास के नए आयाम स्थापित करने के साथ ही गरीबों और जरूरत मंदों की हमेशा मदद किया है।
पूर्व विधायक जय चौबे का संबोधन:
“एक जनप्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने समाज के दबे, कुचले तबके की मदद के लिए खुद को समर्पित किया है। उन्होंने समाज के हर तबके की मदद करने और जिले में विकास के नए आयाम स्थापित करने के साथ ही गरीबों और जरूरत मंदों की हमेशा मदद किया है।”
राकेश चतुर्वेदी का संबोधन:
“समाज की सामाजिक संरचना में बराबरी होने से ही देश की तरक्की होती है। ऐसे में आज गरीबों में कंबल वितरित करके जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने अपनी इसी भाव और संवेदना को प्रदर्शित किया है। पिछले पांच वर्षों से लगातार बलिराम यादव ने जिस निष्ठा और सेवा भाव से क्षेत्र के गरीबों में कंबल वितरित किया है वह उनके सच्चे जनप्रतिनिधि होने का परिचायक है।”
जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव का संबोधन:
“मैं समारोह में पहुंचे अतिथियों, गणमान्य लोगों और आम आवाम का आभार जताता हूं। आप सभी से मिले स्नेह और आशीर्वाद के लिए मैं आपको शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।”कार्यक्रम का संचालन खालीबाद संतोष भारती ने किया। कंबल वितरण समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता गजेंद्र पांडेय, पूर्व प्रधान अवधेश सिंह, राम जी फौजी, वेद प्रकाश पांडेय, मनोज कुमार पांडेय, निहाल चन्द पांडेय, ग्राम प्रधान विवेकानंद भारती, पूर्व प्रधान नरेंद्र भारती, दिलीप भारती, ग्राम प्रधान केसी पांडेय,संदीप सिंह, लल्लू भारती,ब्रम्हानंद यादव, राकेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।