*गौकशी में वांछित ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली*
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर – पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अमित कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दुधारा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12.01.2026 को गौकशी में वांछित 25000 रु0 ईनामिया अभियुक्त अनीश पुत्र मोहम्मद नईम निवासी करमाखान थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को इस्लामाबाद से करमाखान जाने वाली सड़क के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।
*अपराधिक इतिहास:*
अनीश पुत्र मोहम्मद नईम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गौवध निवारण अधिनियम, गुण्डा एक्ट, आर्म्स एक्ट और NDPS एक्ट शामिल हैं।
01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी:*
प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अरविन्द शर्मा, प्रभारी निरीक्षक एसओजी अजय कुमार सिंह, मय टीम