आराधिका साहित्यिक मंच विश्व हिंदी दिवस पर काव्य गोष्ठी का आयोजन
आराधिका साहित्यिक मंच (पंजी.) के तत्वावधान में 10 जनवरी’ 2026 को 57 वीं भव्य आभासी काव्य गोष्ठी का आयोजन ‘विश्व हिंदी दिवस’ पर केंद् में रखकर आयोजित किया गया। जो 4.00 बजे से रात्रि लगभग 08:15 बजे तक निरंतर गतिमान रहकर भव्यता के साथ संपन्न हुई।
काव्यगोष्ठी का शुभारंभ कवयित्री सुनीता मिश्रा की वाणी वंदना से हुआ। तत्पश्चात संस्थापिका डा. निधी बोथरा जैन ने विश्व हिंदी दिवस पर अपने विचार रखने के साथ कहा मंच की प्रगति हेतु सभी के सहयोग से सतत् आगे ले जाने का सतत प्रयास जारी रखते हुए हिंदी को उसके अभीष्ट के लिए मिलकर काम करना है। मंच उपाध्यक्ष डॉ ओम ऋषि भारद्वाज ने विश्व हिंदी दिवस की महत्ता पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी का स्वागत किया । मंच सलाहकार डा. अनीता बाजपाई ने उपस्थित कवियों कवयित्रियों का अभिनन्दन करते हुए अपने विचार एवं आयोजन की महत्ता को रेखांकित करते हुए शब्द सुमन प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात् काव्य पाठ का सिलसिला शुरू हुआ। लगभग 40 कवियों कवयित्रियों ने विश्व हिंदी दिवस के परिप्रेक्ष्य में अपनी प्रस्तुतियों से काव्य गोष्ठी को ऊँचाइयों तक पहुँचाया। डॉ. निधी बोथरा जैन, डॉ. ओम ऋषि भारद्वाज और डा. अनीता बाजपाई ने कुशल मंच संचालन के द्वारा काव्यगोष्ठी को ऊँचाइयाँ प्रदान की।
आयोजन को सफल बनाने में मंच के पदाधिकारियों / वरिष्ठ कवियों कवयित्रियों सहित ललित तिवारी का सराहनीय योगदान रहा। सभी पदाधिकारियों और शुभचिंतकों की सक्रिय, गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को सफल बनाने में सफलता प्राप्त हुई।
और अंत में डा. ओम ऋषि भारद्वाज ने अतिथियों, साहित्यकारों का आभार ज्ञापित किया और कृष्ण कुमार गुप्ता जी ने भव्य काव्य गोष्ठी के विराम की घोषणा की।