मुंबई बीएमसी चुनाव प्रचार जोरो पर, मतदान 15 जनवरी को

मुंबई बीएमसी चुनाव प्रचार जोरो पर, मतदान 15 जनवरी को,,,,,,,

अनुराग लक्ष्य, 11 जनवरी

सलीम बस्तवी अज़ीज़ी

मुम्बई संवाददाता ।

आखिरकार बहुप्रतीक्षित मुंबई बीएमसी चुनाव 7 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद घोषित हो ही गया। इसके साथ ही मुंबई की तमाम राजनैतिक पार्टियां अपने अपने मतदाताओं को रिझाने की कवायद में जुट गई हैं।

आपको बताते चलें कि क्रोना काल से चुनाव स्थगित होते होते अब अपनी जगह पर पहुंचा। जिसकी वजह से मतदाता से लेकर प्रत्याशी तक सभी बहुत ही जोश ओ खरोश से अपने अपने छेत्र में चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं ।

भाजपा, कांग्रेस, एम आई एम, बहुजन समाज पार्टी, समाज वादी पार्टी, शिवसेना सहित अधिक संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी भी मतदान में शामिल हो गए हैं। जिसकी वजह से मतदाता अपने ओट को लेकर बहुत कश्मकश की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं।

मतदाताओं से इस विषय में बात करते हुए यह बात सामने आई है कि एक लंबे अरसे बाद यह चुनाव प्रचार देखने को मिला है। जिसकी कीमत हमें समझना है, तभी हम अपना बहुमूल्य ओट किसी प्रत्याशी को देंगे। वरना फिर उसी समस्याओं से हमें जूझना पड़ेगा।