करणी सेना सर्वसमाज के हित में करेगी कार्य, सनातन धर्म व भारतीय धरोहर संरक्षण को प्राथमिकता: राम प्रताप सिंह श्रीनेत

करणी सेना सर्वसमाज के हित में करेगी कार्य, सनातन धर्म व भारतीय धरोहर संरक्षण को प्राथमिकता: राम प्रताप सिंह श्रीनेत

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) करणी सेना के जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह श्रीनेत ने मीडिया से बातचीत के दौरान संगठन की भावी योजनाओं और उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि करणी सेना केवल किसी एक वर्ग तक सीमित न रहकर सर्वसमाज के हित में कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि संगठन का मूल उद्देश्य समाज के शोषित, पीड़ित और जरूरतमंद लोगों के साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहना है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करना है।

राम प्रताप सिंह श्रीनेत ने कहा कि करणी सेना सनातन धर्म, भारतीय इतिहास और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि आज के समय में अपनी संस्कृति और इतिहास को जानना और उसे अगली पीढ़ी तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य के तहत करणी सेना विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।

उन्होंने संगठन के विस्तार की योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आने वाले समय में पूरे पूर्वांचल क्षेत्र में करणी सेना का विस्तार किया जाएगा। जिला स्तर से लेकर तहसील, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाएगा, ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक संगठन की पहुंच सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि संगठन के विस्तार के साथ-साथ युवाओं को भी जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि करणी सेना समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाएगी और जरूरतमंदों की हर संभव मदद करेगी। चाहे मामला सामाजिक अन्याय का हो, पीड़ित परिवार की सहायता का हो या किसी कमजोर वर्ग के अधिकारों की रक्षा का, करणी सेना हमेशा आगे रहेगी।

नववर्ष के अवसर पर राम प्रताप सिंह श्रीनेत ने युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि युवा नशे से दूर रहें और अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि यदि पुराने वर्ष में किसी प्रकार की गलतियां हुई हों तो नए वर्ष में उन्हें सुधारने का संकल्प लें और समाज व राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

उन्होंने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी ताकत हैं और यदि वे सही दिशा में आगे बढ़ेंगे तो समाज स्वतः मजबूत होगा। अंत में उन्होंने सभी वर्गों से करणी सेना के साथ जुड़ने और समाजहित के कार्यों में सहयोग करने की अपील की।