पत्रकारों की समस्याओं को लेकर ग्रापए ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों की समस्याओं को लेकर ग्रापए ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पत्रकारों ने सांसद राम प्रसाद चौधरी को मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के बाद जिलाध्यक्ष नें सांसद को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के आवाहन पर संपूर्ण प्रदेश के 80 सांसदों को पत्रकार हितों की सुरक्षा हेतु ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम रखा गया है। श्री त्रिपाठी ने पत्र को पढ़ कर सांसद को अवगत कराया हुए मांग किया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तहसील स्तर पर कार्य करने वाले दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता प्रदान करने के लिए आदेश निर्गत किया जाएघ्। इसी के साथ पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जिला स्तरीय स्थाई समिति की नियमित बैठकर कराई जाए, साथ ही मंडल मुख्यालय पर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में और तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थाई समिति का गठन किया जाए और उसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाए। सरकार द्वारा ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा से आच्छादित किए जाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के दो प्रतिनिधियों को भी सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाए। संगठन के प्रदेश कार्यालय हेतु दारुलसफा लखनऊ में निरूशुल्क भवन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही ग्रामीण पत्रकारों के समस्याओं के समाधान हेतु ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाए और पत्रकारिता कार्य करते समय अगर कोई विवाद की स्थिति बनती है और पत्रकारों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत होता है तो उसके पहले किसी सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच करने का आदेश निर्गत किया जाए। सांसद ने कहा कि पत्रकार हितों के उक्त मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में समाजवादी की सरकार बनी तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सभी मांगों को अविलंब पूरा किया जाएगा। इस मौके पर बेचूलाल अग्रहरि, जिला महामंत्री विवेक कुमार मिश्र, अनिल कुमार पाण्डेय, कुलदीप सिंह, जनार्दन पाण्डेय, के डी मिश्र, एस एन द्विवेदी, शमशेर बहादुर सिंह, राजेश सिंह, सत्यराम, सत्यदेव शुक्ल, संजय मिश्र, राम कृपाल दूबे, सुनील कुमार बरनवाल, विष्णु कुमार शुक्ल, सोनू दुबे, रवि उपाध्याय, महेंद्र उपाध्याय, संजय उपाध्याय, एम जाहिद, सूरज मिश्र, राजेश राय, राजाराम, मोहम्मद इदरीस सिद्दीकी, आलोक मिश्र, रमन शुक्ल, हेमंत पाण्डेय, ओम प्रकाश दुबे सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।