समाजवादी पार्टी महानगर ने पूरे महानगर क्षेत्र के सभी सेक्टरों में जन पंचायत का आयोजन किया!!

 

अयोध्या समाजवादी पार्टी महानगर ने पूरे महानगर के 18 सेक्टर में जन पंचायत का आयोजन किया सेक्टर नंबर 1 आयोजक उपाध्यक्ष रियाज अहमद . एम जे पैलेस मे सेक्टर 2 उपाध्यक्ष श्री चंद यादव ,पार्षद कृष्ण गोपाल यादव स्थान राजाराम पैलेस में सेक्टर 3 सचिव विजय यादव शक्ति जायसवाल, स्थान राम प्रिया हाटा, सेक्टर 4 महानगर उपाध्यक्ष संजय सिंह , बृजलाल पासी, ऋतुराज सिंह,जनौरा ग्राम में, सेक्टर 5 उपाध्यक्ष सूरज वर्मा दर्शन नगर में सेक्टर 6 उपाध्यक्ष नागेश्वर कोरी आरपी पैलेस में सेक्टर 7 उपाध्यक्ष राकेश पांडे मलिकपुर में सेक्टर 8 पार्षद प्रतिनिधि मंसूर प्रधान बड़ी देवकाली में सेक्टर 9 सचिव विरेंद्र गौतम कल्याण मंडप में सेक्टर 10 राजनाथ यादव गायत्री नगर अब्बू सराय सेक्टर 11 पार्षद राशिद सलीम पार्षद कार्यालय हनुमत नगर सेक्टर 12 भगवानदीन निषाद विक्रमादित्य नगर मे सेक्टर 13 पार्षद विशाल पाल गुरुद्वारा नानक पुरा में सेक्टर 14 पार्षद जगत नारायण यादव पार्वती मैरिज लान मे सेक्टर 15 पार्षद अर्जुन यादव सोमू अशफाक उल्ला खान सेक्टर 16 महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल बड़ी देवकाली निवास में सेक्टर 17 छात्र सभा महानगर अध्यक्ष शिवांश तिवारी अवध विश्वविद्यालय में सेक्टर 18 अखिलेश चौबे रामघाट में इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने सभी सेक्टरों में पहुंचकर पार्टी द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों से वार्ड की जनता के मूलभूत समस्याओं को जाना और राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए उनके द्वारा किए गए कामों के बारे में क्षेत्र की जनता को बताया और इस सरकार में हो रही समस्याओं के बारे में क्षेत्र के जनमानस से जानकारी लेकर उसके निराकरण के लिए जिले के उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर निराकरण कराने का आश्वासन दिया महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा आज सरकार विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं कर रही है केवल वोट लेने के लिए धर्म की आड़ में झूठी आश्वासन देकर जनता को गुमराह कर रही है आज देश और प्रदेश में नौजवान किसान बेरोजगार और परेशान है अयोध्या के व्यापारियों का व्यापार लगभग ठप हो चुका है परिक्रमा पथ पर हो रहे चौड़ीकरण की जद में आए हुए मकानों का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है महासचिव हामिद जफर मीसम ने सभी वार्ड में जनता की समस्याओं के बारे में प्रमुख जानकारी लेकर और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए जनहित कार्यों जैसे कन्या विद्याधन लैपटॉप वृद्धावस्था पेंशन एक्सप्रेस वे आदि किए गए कार्यों के बारे में सभी को जानकारी दी इस मौके पर सभी सेक्टरों में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *