धुरंधर की सफलता ने अक्षय खन्ना को बिठाया आसमान पर, 2026 में कई महत्वपूर्ण फिल्में होंगी रिलीज़

धुरंधर की सफलता ने अक्षय खन्ना को बिठाया आसमान पर, 2026 में कई महत्वपूर्ण फिल्में होंगी रिलीज़,,,,,

अनुराग लक्ष्य, 23 दिसंबर

सलीम बस्तवी अज़ीज़ी

मुम्बई संवाददाता।

एक ऐसा अभिनेता जिसने अपनी जादुई अदाकारी से हिंदी सिनेमा की परिभाषा ही बदल दी। एक ऐसा अभिनेता जो स्टार वैल्यू को पीछे छोड़ चुका है, और जिसने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कलाकार ही श्रेष्ठ होता है न कि स्टार ।

जी हां हम बात कर रहे हैं बेजोड़ अभिनेता अक्षय खन्ना की, जिन्होंने दिसंबर के शुरुआत में फिल्म छावा के ज़रिए औरंगजेब की भूमिका के साथ छावा को सुर्खियों मे ला दिया था। लेकिन अब जो उन्होंने धुरंधर में किया है, उसकी कामयाबी ने हिन्दुस्तानी सिनेमा ही नहीं बल्कि देश दुनिया भर में अपने शानदार अभिनय से सबके दिलों में उतर गए हैं।

गिरते हुए बालों की समस्या को लेकर तकरीबन 10 साल अक्क्षय खन्ना फिल्मी चकाचौंध से दूर हो गए थे। लेकिन यह किसी को पता नहीं था कि वोह किस तैयारी में लगे हुए हैं। हालांकि अक्क्षय खन्ना अपनी पिछली फिल्में, ताल, रेस, दिल चाहता है, आ अब लौट चलें और बॉर्डर जैसी फिल्मों के ज़रिए एक बेहतर अभिनेता साबित कर चुके थे। 10 साल बाद जब उनकी वापसी हुई तो, ढिशुम, सेक्शन 375, दृश्यों 2 के ज़रिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हैरत में डाल दिए।

इसी के साथ छावा रीलीज होते ही फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आ गया। औरंग़ज़ेब के किरदार ने उन्हें रातों रात एक ऐसी पहचान दी जिसके नीचे बड़े से बड़े अभिनेता अपने आप को छोटा महसूस करने लगे। लेकिन धुरंधर के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया से लेकर विश्व सिनेमा ने उन्हें नोटिस ही नहीं किया बल्कि उनके दीवानगी में उनके मुरीद भी हो गए। यहां तक कि देश के प्रधान मंत्री ने भी इस फिल्म को देखकर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए फिल्म की भरपूर प्रशंसा की।

और अब आलम यह है कि आगामी 2026 में दृश्यों 3, भगम्भग 2, इक्का, और महाकाली जैसी फिल्मों में काम करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे यह साबित हो रहा कि 2026 में दर्शक अक्क्षय खन्ना को विभिन्न विषयों पर बनी फिल्मों के ज़रिए इतिहास रचने को तैयार हैं।

अक्षय खन्ना द्वारा अभिनीत फिल्म छावा और धुरंधर ने वोह सिनेमई जादू जगाया है जो सबकी समझ से परे है। रहमान डकैत की भूमिका ने जो जीवंतता उन्होंने प्रदान की है। इससे तो यही साबित होता है कि जब जब हिंदी फिल्मों का इतिहास लिखा जाएगा। समय और वक्त अक्षय खन्ना को उनके बेहतरीन अदाकारी को ज़रूर याद रखेगा।