रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला खून से लथपथ युवती का शव

रूदौली-अयोध्या8 अगस्त। कोतवाली रूदौली अंतर्गत गुजरन पुरवा रेलवे क्रासिंग के समीप लखनऊ-बाराणसी रेलखंड पर खून से लथपथ एक युवती का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुँचे आरपीएफ के जवानों ने क्षेत्रवासियों द्वारा शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो सका। ग्रामीणों की मानें तो युवती ने गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे लेट कर आत्महत्या की है।

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुयी तकरार, दो लोगो का चालान
रूदौली, अयोध्या(आरएनएस)। थाना मवई क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक जमीन की कब्जेदारी व हिस्सेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षों के एक एक लोगो का  चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना मवई क्षेत्रान्तर्गत दुर्गी का पुरवा मजरे सिपहिया निवासी अतुल मिश्र पुत्र अश्वनी मिश्रा, अर्जुन मिश्रा पुत्र विनोद मिश्रा के मध्य पारिवारिक जमीन की कब्जेदारी हिस्सेदारी को लेकर आपस मे विवाद हो गया। सूचना पर  उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह का0 मुलायम यादव के साथ मौके पर पहुँच दोनो पक्ष को समझने की बात कही परन्तु दोनों नही माने। तभी दोनो पक्ष के एक एक लोगो का धारा 151 में चालान कर न्यायालय भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *