पांच दिसंबर को रिलीज़ हुई फिल्म ,धूरेन्द्र, ने चार दिनों में कमाए 149 करोड़ रुपए

पांच दिसंबर को रिलीज़ हुई फिल्म ,धूरेन्द्र, ने चार दिनों में कमाए 149 करोड़ रुपए,,,,,,,

देखा जाए तो हिंदी सिनेमा के लिए 2025 कोई खास नहीं रहा, लेकिन कुछ फिल्में ज़रूर कामयाबी हासिल करने में कामयाब हो गई, जैसे रजनीकांत की जेलर 2 ऋतिक रोशना की वार 2 और प्रभास की कालकी ने अपनी शानदार ओपनिंग की।

बाकी ऐसी फिल्में रिलीज़ नहीं हुईं जो दर्शकों को अच्छी तरह याद हों।

हां यह जरूर है कि 2025 के आखिरी महीने दिसंबर के प्रथम सप्ताह यानी कि 5 दिसम्बर को रिलीज़ हुई रणवीर सिंह की फिल्म धूरेन्द्र ने ज़रूर अपनी कामयाबी हासिल करके हलचल मचाई।

निर्माता ज्योति धर और निर्देशक आदित्य धर ने जो करिश्मा रणवीर सिंह को लेकर किया वह काबिल ए तारीफ़ है। आदित्यधर खुद इस फिल्म के राइटर भी हैं। शायद यही वजह है कि फिल्म पूरी तरह अपने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया।

पूरी फिल्म में जहां एक तरफ रणवीर सिंह के कमाल कर देने वाले एक्शन की तारीफ हो रही है, वहीं अक्षय खन्ना के जीवंत और शानदार अभिनय से लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। कुछ दर्शकों ने तो यहां तक कहा कि अक्षय खन्ना पूरी फिल्म की जान हैं। साथ में संजू बाबा संजय दत्त को भी बहुत पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि रिलीज़ के 5वें दिन तक धुरेंद ने लगभग 150 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर के एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल करने में सफल हो गई है ।

रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त की तिगड़ी फिल्म को बहुत ऊंचाई प्रदान कर चुकी है। 2025 की अंतिम फिल्मी सफर पूरा कामयाब दिखाई दे रहा है । जिससे निर्माता और निर्देशकों की आने वाली फिल्में जो 2026 में रिलीज़ हो रही है। धुरेंद उनके लिए मार्ग प्रशस्त कर रही है। निसंदेह धुरेंद की कामयाबी आने वाले 2026 में रिलीज़ होने वाली फिल्मों पर दिखाई देगा।